- Mohd Zubair Qadri
अच्छी पहल समाज सुधार ट्रस्ट के द्वारा विश्व शान्ति दिवस पर भाई चारे से रहने की शपथ ली

यूपी बदायूं। अच्छी पहल समाज सुधार ट्रस्ट के द्वारा विश्व शान्ति दिवस पर ज़िला बदायूं के ग्राम ईकरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पहल ट्रस्ट के सदस्य ग्राम ईकरी के ब्रज भूषण सिंह आदर्श बौद्ध प्रा० विद्यालय में गए कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्था के उपाध्यक्ष चंदन भारद्वाज और विद्यालय के संस्थापक ब्रज भूषण सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनेश कुमार ने शान्ति के प्रतीक सफेद कबूतर को उड़ा कर किया इस अवसर पर संस्था के सचिव अनस आही ने बताया की विश्व शान्ति दिवस मुख्य रूप से पूरी पृथ्वी पर शान्ति और अहिंसा स्थापित करने के लिए मनाया जाता है । और बताया कि विश्व शान्ति के लिए भाई चारे की भावना सबसे ज़रूरी है परस्पर सुख दुख की भावना और कल्याण स्थापना की भावना विश्व शान्ति के लिए ठोस कदम होगा ।एक समुदाय के सदस्यों ने दूसरे समुदाय के सदस्यों को पुष्प देकर एक दूसरे के साथ भाई चारे से रहने की शपथ ली इस अवसर पर ग्राम में रैली व छायाचित्र के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया व मास्क वितरण किया गया ।
इस अवसर पर अनेक पाल , अज़हान जिया , मणि भूषण , मु० सोबान , नीरज , मुस्लिम तैमूर , अज़हर खान , हसीब अफ़सर , फरहान , अज़ीम , मो ० अनस इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे ।