top of page
  • Mohd Zubair Qadri

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा दातागंज विधान सभा 117 में सड़कों को गड्डे मारी से मुक्त करायेंगें


यूपी बदायूं। कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ खान ज़ख़्मी का जनसंपर्क उन्होंने कहा की हमें बड़ी पार्टी ने टिकिट देकर भेजा अब आप लोगो के हित में है की उसका सम्मान करे या न करे योगी सरकार में घुमंतू पशु किसानो की फसलो को ख़राब कर रहे है घुमंतू पशु की वजहा से सड़क पर एक्सिडेंट हो रहे है।


भाजपा सरकार ने कोरोना काल गंगा नदी में सैकडो लाशे बहा दी गयीं बडे शहरो से लोग लॉकडाउन में पैदल ही सड़कों पर भाग पड़े और बसों में भगदड़ सी मची रही सैकड़ों बूढ़े बच्चे ऑक्सीजन के सिलेंडर लेकर अपने परिवार को बचाने में लगे रहे में यहाँ तक की टीके के नाम पर भी न जाने कितने घोटाले किये मैं आतिफ खान ज़ख़्मी बस इतना ही कहेना चाहूँगा की फेसला जनता के हाथ में है।

bottom of page