top of page
  • Mohd Zubair Qadri

होली मनाने अपने पैतृक घर गए पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोरी


यूपी बदायूं। चोरों को नहीं पुलिस का खौफ होली मनाने अपने पैतृक घर गए पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार रात वहां रखी एक लाख की नगदी समेत जेवरात पार कर दिए। कर्मचारी को घटना की जानकारी बुधवार को यहां वापस लौटने पर हुई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।


पीडब्ल्यूडी कालोनी के आवास संख्या ई 14 में रहने वाले कौशलेंद्र प्रताप सिंह विभाग में स्टेनों के पद पर कार्यरत हैं। होली पर वह परिवार समेत अपने पैतृक गांव गए हुये थे। घर में ताला पड़ा था। मंगलवार रात चोरों ने उनके घर की चौखट व कुंडे तोड़कर दरवाजे खोल लिए और भीतर दाखिल हो गए। चोरों ने घर की अलमारी भी खोली और लॉकर में रखे एक लाख रुपये समेत सोने की पांच अंगूठी, एक हार, दो इयर रिंग, दो पायजेब व बैट्री समेत इंवर्टर पार कर दिया। दूसरे दिन बुधवार को कौशलेंद्र यहां लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। मामले की तहरीर सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गयी है।

bottom of page