- Nationbuzz News Editor
बदायूं में कोरोना वायरस को लेकर काज़ी ए जिला की ओर से जरूरी ऐलान घरों में रहने की अपील

बदायूं। कोरोना वायरस पर पीएम मोदी के ऐलान के बाद रात 12 बजे से 21 दिन तक पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन घर में से नहीं निकलने के आदेश जिसके बाद बदायूं ज़िले के काज़ी ताजदारे अहले सुन्नत मोहम्मद सलेमुल क़ादरी की ओर से जरूरी ऐलान किया गया है ताकि यह बीमारी मुल्क व जिले में न फैले लोगों से घरों में रहने की अपील यह ऐलान हज़रत अल्लामा मौलाना अतीफ मिया क़ादरी ने जारी किया है जिसमे कहा गया है कि सभी लोग नमाज़ अपने अपने घरो में ही अदा करे इस लिए बीमारी से बचा जाये और जुमे की नमाज़ भी घर में ही अदा करे हज़रत अल्लामा मौलाना अतीफ मिया क़ादरी ने कहा यह गुज़रे शरी भी है। जहा भीड़ इखट्टी होगी वहां यह बीमारी भयंकर तरीके से फैलेगी जिसको लेकर सावधानी बरतनी होगी एहतियातन नमाज़े अपने घर में ही अदा करनी होगी ज़िले में आमतौर से लोग मस्जिदों में नहीं जाये।
जुमे की नमाज़ चार रकत ज़ोहर की अपने घर में ही अदा करे और रब से दुआ करे अल्लाह इस बीमारी को हमारे मुल्क और दुनिया से उठा ले जो बीमार है और उनकों शिफा अता फरमाए इस घडी में एक दुसरे की मदद करे आस पास के पड़ोसियों का ख्याल रखे। अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें अतीफ़ मियां क़ादरी