top of page
  • Mohd Zubair Qadri

अपने किरदार में उतारिये हज़रत इमाम हुसैन की ज़िन्दगी, क़ाज़ी ए जिला अतीफ मिया क़ादरी


बदायूं। शहर के सराय में हर साल की तरह इस साल भी मुहर्रम की नौ तारीख को जिक्रे शहीदे कर्बला महफिल सजी जिसमे खानकाह क़ादरिया के सज्जादा नशीन क़ाज़ी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी ने कहा कि जुल्म, ज्यादती, अन्याय, सामाजिक और धार्मिक बुराईयों के विरुद्ध आवाज बुलंद करने, मानवतावाद को बढ़ावा देने, क्रूरता को खत्म करने, अपनी सरजमीं और अपने लोगों को जालिमों के पंजे से आजाद कराने का सबक इमाम ए आली मकाम हजरते इमामे हुसैन की शहादत ने दिया है।


कर्बला में अपनी और अपने परिवार की शहादत व कुर्बानी देकर इंसानियत को जिंदा रखा। हम अगर सच्चे हुसैनी हैं, तो हमें इमाम ए आली मकाम हजरत इमामे हुसैन के तरीके व रास्तों पर चलते हुए बुराइयों से लड़ना होगा और अपने अख़लाक़ व किरदार में इमाम ए आली मकाम हज़रत इमाम हुसैन की ज़िन्दगी को उतारना ही कामियाबी है फ़िज़ूल खुराफातियों से बचना होगा सलतों सलाम और दुआ के बाद महफ़िल का इख़्तिताम हुआ।

Mohammad Zubair Qadri

bottom of page