top of page
  • Mohd Zubair Qadri

डीएम ने कोटे की दुकान का किया निरीक्षण राशन वितरण में की घपलेबाजी तो होगा मुकदमा दर्ज


बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकासखंड जगत अंतर्गत ग्राम बुधबाई पहुंचकर उचित दर विक्रेता सत्येंद्र की दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पहुंच कर राशन स्टॉक के संबंध में जानकारी ली एवं रजिस्टर पॉस मशीन व इलेक्ट्रॉनिक कांटा चेक किया जो सही पाया गया।


डीएम ने निर्देश दिए कि दुकान के बाहर बोर्ड अवश्य लगाएं जिस पर उचित दर विक्रेता का नाम एवं आवश्यक जानकारी अंकित हो। डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि लाभार्थियों को मानक के अनुसार पूरी मात्रा में राशन वितरित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही ना सामने आने पाए।


डीएम को लगभग समस्त व्यवस्थाएं ठीक मिली जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि इस दुकान को मॉडल दुकान के रूप में शामिल किया जाए। डीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि गांव की साफ सफाई बेहतर तरीके से कराई जाए कहीं भी गंदगी ना होने पाए जागरूकता अभियान भी चलाए जाते रहे।

bottom of page