top of page
  • Mohd Zubair Qadri

राजा राम महिला इंटर कालेज की छात्रा को पीटने का मामला पहुंचा शिक्षा निदेशालय


यूपी बदायूं। अध्यापिका द्वारा छात्रा को पीटने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पिता की तहरीर पर अध्यापिका के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब मामला विभागीय कार्रवाई के लिए पिता ने शिक्षा निदेशालय लखनऊ से लिखित शिकायत की और कार्रवाई की उम्मीद जताई है।


ग्राम हसनपुर निवासी खेमपाल की पुत्री प्रियंका राजा राम महिला इंटर कालेज की छात्रा है। छात्रा आठ सितंबर को विघालय पढ़ने आई तो उसके बैग में मोवाइल बरामद होने से गुस्साई अध्यापिका ने उसे इतना पीटा की छात्रा बेहोश गयी थी। उसके सिर में चोटें आई थी। जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाने में तहरीर दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सोमवार को छात्रा के पिता खेमपाल ने शिक्षा निदेशालय लखनऊ तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विभागीय कार्रवाई की गुहार लगायी।


bottom of page