- Mohd Zubair Qadri
बरकतों रहमतों वाला पवित्र महीना रमजान की तैयारी, 23 मार्च को पहला रोजा जंत्री जारी

बदायूं। खानकाहे आलिया कादरिया की ओर से शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट ने रोज़ेदारों के लिए रमजान का टाइम टेबल कैलेंडर जारी कर दिया है जिससे लोगों को बक्त देखने में आसानी होगी रमजान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है। मुस्लिम समुदाय रमजान के महीने को परम पवित्र मानता है। इस पवित्र महीने की शुरुआत चांद देखने के बाद से होती है। रमजान का महीना कभी 29 दिन का तो कभी 30 दिन का होता है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं। रमजान शुरू हो जाते ही इन दिनों मुस्लिम लोग अल्लाह की इबादत के लिए फ़र्ज़ रोजे रखते हैं. रमजान का यह महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है।
माहे रमजान
शाबान माह के खत्म होने पर जब चांद नजर आता है तो अगले दिन से रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत हो जाती है. शाबान का महीना 29 दिनों का हुआ तो चांद दिखने के बाद 23 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. हालांकि 22 मार्च की रात को चांद नहीं दिखा तो रमजान की शुरूआत 24 मार्च को होगी. इस बात का फैसला 22 मार्च को ही होगी कि इस साल रमजान महीने की शुरूआत किस तारीख को होगी.
रमजान के पवित्र महीने में रखें जाते हैं फ़र्ज़ रोजे
खुदा ही रहमत पाने के लिए रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम लोग रोजे रखते हैं. रमजान के पहले 10 दिन रहमत के होते हैं. मुस्लिम लोग रमजान के दौरान पूरे दिन रोजा यानी उपवास रखते हैं. वह सूरज निकलने से पहले खाना खाते हैं जिसे सेहरी कहते है और शाम को सूरज अस्त होने के बाद खाना खाते हैं जिसे इफ्तारी कहते हैं. पूरे दिन रोजा रखने के साथ ही नमाज कुरान खूब इबादत करते है।
Ramadan Calendar 2023:
