top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शहर के एक पैथोलॉजी लैब में दुष्कर्म: सब्जी खरीदने गई थी युवती, घर आते ही बेहोश हो गई


यूपी बदायूं। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी ग्राउंड के पास स्थित एक पैथोलॉजी लैब में 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। युवती को बेहोशी की हालत में महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एक अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


बताया जा रहा है कि युवती मूल रूप से बरेली की रहने वाली है। परिवार वालों के अनुसार, वह मंगलवार दोपहर सब्जी खरीदने निकली थी। शाम चार बजे घर आई तो बेहोश हो गई। उसके बाद परिवार वाले उसे महिला अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि घर से निकलने और लौटने के बीच में ही उससे दुष्कर्म की वारदात हुई है।


जांच में उजागर हुआ युवक

पुलिस ने मामले की जांच की तो पता लगा कि मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी हृदेश नाम का युवक लैब पर बतौर सैंपल कलैक्शन एजेंट काम करता है। उसी ने इस घटना को अंजाम दिया था। सदर कोतवाल डीएस धामा ने बताया कि आरोपी के घर दबिश दी गई लेकिन वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम को भी मौका मुआयना करने के लिए रवाना किया गया है।

bottom of page