- Mohd Zubair Qadri
रसूलल्लाह को गरीबों की किफ़ालत करना पसंद है वो हमें पसंद है, अज़्ज़ाम मिया कादरी

बदायूं। ग्यारह दिवसीय जश्ने मोहसिने कायनात जलसे शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के ज़ेरे एहतिमाम खानकाहे आलिया क़ादरिया के सज्जादा नशीन क़ाज़ी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी की सरपरस्ती व सदारत में लगातार आयोजित किये जा रहे है।
तीसरा जलसा शुक्रवार को कबूल पूरा रवन्ना पर मुनाअक़िद हुआ जिसमे साहबज़ादा गिरामी अल्लामा फज़ले रसूल मोहम्मद अज़्ज़ाम मिया कादरी ने खुसूसी ख़िताब फ़रमाया कहा दुनिया वालों की पसंद की कोई हैसियत नहीं जो रसूलल्लाह को पसंद है हमें वो ही पसंद है रसूलल्लाह को झूट बोलना पसंद नहीं था तो हमें सच बोलना चाहिए रसूलल्लाह को गरीबों की किफ़ालत करना पसंद है वो हमें पसंद है जिस काम के लिए मना किया वह काम किसी कीमत पर नहीं करना है जश्ने विलादत पर चरागा करना फ़ुज़ूल खर्च नहीं है अगर शरीयत इजाज़त दे तो रसूलल्लाह की आमद आमद पर आशिकाने रसूल खून के चिराग जलाये।
बदायूं के बादशाह है छोटे बड़े सरकार हमारे जलसे की पुश्त पनाही कर रहे है।
मौलाना ज़ीशान क़ादरी मजीदी ने आलिमाना तक़रीर पेश की।
शनिवार को हज़रत मीराजी साहब रोड, पर होगा जलसे का आयोजन।
इस अवसर पर मुफ्ती दिलशाद कादरी, मौलाना खालिद, हाफिज नसीम, तनवीर समेत मंज़र पीरजी आदि लोग मौजूद रहे।
Mohamamd Zubair Qadri
