
बदायूं। जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी एकता या धार्मिक समरसता की बात हो तो वजीरगंज का नाम हर जुबां पर पहले आ जाता है। यहां मोहर्रम हो या नवरात्र, होली हो या ईद, दीवाली हो या जलसा। हर मौके पर हिन्दू-मुस्लिम का आपसी सहयोग सर्वविदित है ऐसा ही देखने को आज भी मिला। मोहल्ला हकीम गंज में वार्ड न0 12 में कौन कहता है कि देश के लोगों के बीच एकता नहीं है, अगर इसकी मिसाल देखनी हो तो मोहल्ला हकीम गंज में देखिए मोहम्मद असलम शेख मसूदी समाज जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए हिंदू परिवारों में भी राशन वितरित किया। घर घर जाकर ज़रूरत मंदों को विना किसी भेद भाव के वार्ड में गरीब मजदूरों को लॉकडाउन के सातवे रोज़ मंगलवार को लोगों को राशन वितरित किया है। राशन वितरित करने के बाद लोगों को घरों में रहने की अपील भी की और कहा इस महामारी से निपटने प्रशासन व सरकार का साथ दे।