top of page

सोशल डिस्टेंसिंग से मोहल्लों में कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों को हो रहा राशन वितरण


बदायूं। सोमवार को जिले में सुबह से ही गांव-गांव, कस्बों, मोहल्लों में कोटेदारों द्वारा राशन का वितरण शुरू हो गया है। जिले भर के हर गरीब को राशन दिया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर के मीराजी स्थित कोटेदार ओमशंकर और मौलवी टोला कोटेदार कमरफात्‍मा द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा है।


जिले में लगातार अधिकारी नजर बनाए हुए हैं और राशन चेकिंग के बीच बंटवा रहे हैं। सोमवार को सुबह से ही जिले भर में राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं की भीड़ दिखाई दे रही है। यहां जिले भर के अधिकारी लगा रखे हैं, तहसील तथा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम खोल रखें हैं, जिन पर जिले भर में हो रहे राशन वितरण की रिपोर्ट ली जा रही है। वहीं कंट्रोल रूम पर लोग भी अपनी-अपनी शिकायत कर रहे हैं।


bottom of page