top of page
  • Nationbuzz News Editor

कोरोना लॉकडाउन, बदायूं में बांटा जा रहा है राशन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा विशेष ख्याल


बदायूं। शुक्रवार को लॉकडाउन के बीच जनपद में राशन वितरण शुरू हो गया है। जनपद की सदर की सभी सरकारी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर राशन वितरण किया जा रहा है। उचित दर राशन विक्रेताओं ने दुकानों के सामने एक-एक गोले बनवा दिए हैं। जिसमें उपभोक्ता बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। मीराजी चौकी स्थित कोटेदार ओमशंकर की दुकान पर सरकार द्वारा लॉकडाउन में गरीबों की परेशानी को देखते हुए शासन ने राशन कार्ड धारकों को निशुल्क यूनिट के हिसाब से राशन वितरण किया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर जिले में चल रहा लॉकडाउन का पालन कराते हुए राशन डीलरों ने राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट किलो खाद्यान्न फ्री में देना शुरु कर दिया है और साथ ही में चने भी राशन कार्ड धारकों को वितरण किये जा रहा है जिससे गरीबों को राहत मिली है। राशन की दुकान पर नागरिक दूरी बनाकर राशन का वितरण कराया जा रहा है शहर के कई इलाकों में भी राशन की दुकानों पर भीड़ रही।

bottom of page