- Mohd Zubair Qadri
जिले के 389 गांवों में 2381 अपात्र खा रहे थे गरीबों मजदूरों का राशन अब होंगें कार्ड निरस्त

यूपी बदायूं। गरीब असहाय एवं पात्र परिवारों को सरकार इस उद्देश्य से राशन दे रही है कि कोई गरीब व असहाय भूखा न रहे। मगर जिले में हजारों लोग गरीबों का राशन खाकर जी रहे हैं। ऐसे अपात्रों के खिलाफ डीएम ने अभियान शुरू कराया, इसमें सभी अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त किये जा रहे हैं और एफआईआर कराई जायेगी।
डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में रिक्त चल रही कुल 28 उचितदर की दुकानों पर नवीन उचितदर विक्रेताओं की नियुक्ति को नियमानुसार प्रस्ताव संबंधी कार्यवाही पूर्ण कराने को डीएम कुमार प्रशांत द्वारा नोडल अधिकारी नामित कर दिये गए हैं। 09, 11 एवं 14 दिसंबर को कुल 16 गांव में प्रस्ताव संबंधी प्रक्रिया पूरी हो गयी। बाकी गांव में 22 दिसंबर को प्रस्ताव कराया जायेगा। जिले में राशन कार्ड सत्यापन का कार्य चल रहा है।
अब तक कुल 389 ग्रामों में सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है। सत्यापन के दौरान अन्त्योदय योजना के 575 एवं पीएचएच योजना के 1806 राशनकार्ड अपात्र पाये गये हैं, जिन्हें निरस्त किया जा रहा है। कोई भी ग्रामवासी अपने गांव में राशन कार्ड सत्यापन की तिथि की जानकारी संबंधित सचिव से ले सकता है। जिले में कुल 2381 लोग अपात्र निकाले हैं।