- Nationbuzz News Editor
किसी को मिला किसी को नहीं मिला राशन, कही मशीन खराब तो कहीं यूनिट कम

बदायूं। शहर में किसी को नहीं मिला राशन, कही मशीन खराब तो कहीं से भगाया किसी के यूनिट कम हर तरफ अफरातफरी जैसा रहा। खाद्यान्न वितरण के दौरान नियमों का नहीं हुआ पालन लॉकडाउन के बीच बुधवार शाम छह बजे तक प्रदेश में राशन की उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न बांटा गया लेकिन इसी बीच खाद्यान्न वितरण के पहले दिन लाभार्थियों को अनाज मुहैया नहीं हुआ है। शहर भर में राशन न मिलने की शिकायत है। 1 घर में अगर पांच यूनिट है तो उसे सिर्फ एक यूनिट का ही राशन दिया गया है। किसी के दो यूनिट किसी को तीन यूनिट का मिला राशन जिससे लोग बुरी तरह नाराज़ दिखे कई लोगों ने डीएम के नंबर पर काल करके शिकायत की है। कई लोगों का कहना है इस मुशिकल घड़ी में भी क्यों नहीं दिया जा रहा राशन कोटेदार कहते है की ऊपर से नाम काट दिए है हम कुछ नहीं कर सकते लोगों से कहा सप्लाई दफ्तर जाओं यह शिकायत शहर भर समेत आदि मोहल्ले शामिल है। राशन न मिलने से लोग इधर उधर बगले झाक रहे है। राशन वितरण करने के लिए शासन की ओर से गोदाम से कोटेदारों को राशन के साथ सेनिटाइज किट मिलनी थी, जिसे किसी भी कोटेदार को नहीं दिया गया। कोटेदारों ने सेनिटाइज किट स्वयं खरीद कर उपभोक्ताओं के हाथों को सैनिटराइज किया है। खाद्य गोदाम प्रभारी लोकेश केसरवानी ने बताया कि उन्हें कोई सेनिटाइज किट नहीं मिली।