top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शहर में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने एक रेडीमेड गारमेंट्स शॉप का किया शुभारंभ


बदायूं। शहर में पूर्व मंत्री आबिद रजा के द्वारा घंटाघर स्थित प्लाजा मार्केट में रेडीमेड गारमेंट्स शॉप का पाकीजा अहद कलेक्शन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। शॉप के मालिक नफीस खान ने बताया कि हमारी खुशनसीबी है कि हमारे नए मॉल का उद्घाटन विकास पुरुष आबिद रजा साहब के कर कमलों द्वारा हुआ।


पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि नफीस भाई ने यह मॉल खोल कर बहुत ही अच्छा कार्य किया है इससे बदायूं के लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी और बदायूं का विकास होगा।


इस अवसर पर सभासद हबीब खान उर्फ गुड्डू ,सभासद हारून गौस, डिंपल भाई ,नफीस खान, शफीक उर रहमान, अताउर रहमान, अफसर अली खान , छोटू, शकील खान ,हफीज खां, खैबर, फर्रुख फरशोरी, अशरफ, डॉक्टर सलीम, कफील खान ,जसीम अंसारी, बाबू भाई ,मुशर्रफ़ खान, इब्राहिम आदि मौजूद रहे।

bottom of page