top of page
  • Mohd Zubair Qadri

डेढ़ साल से नहीं मिली सैलरी तो कर्मचारी ने उठाया यह कदम, दुकानदार ने थाने पहुंचकर की शिकायत


यूपी बरेली। डेढ़ साल से सैलरी न मिलने पर कर्मचारी ने दस हजार रुपये की हेराफेरी कर दी। आरोपित को पकड़कर मालिक प्रेमनगर थाने पहुंचा। 80 हजार रुपये हेराफेरी की बात कही। इस पर आरोपित बोला कि 80 हजार की बात गलत है। सैलरी न मिलने पर दस हजार रुपये लिये हैं।


कोतवाली के बड़ा बाजार स्थित गली नवाबान निवासी हरीश रट्टा की दीपक बुक डिपो के नाम से प्रेमनगर थाने के पास दुकान है। संचित अग्रवाल कंम्प्यूटर आपरेटर है। थाने में की गई शिकायत में हरीश रट्टा ने बताया कि सोमवार को उनके मोबाइल पर खाते से रुपये कटने का मैसेज आया। देखा तो एटीएम कार्ड उनके पास नहीं था और 80 हजार रुपये भी निकल गए। उन्होंने संचित अग्रवाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उसे लेकर थाने पहुंचे। इस पर आरोपित कंम्प्यूटर आपरेटर ने सफाई पेश करते हुए कहा कि मालिक बीते सवा साल से सैलरी नहीं दे रहे थे। 10 हजार रुपये लिए हैं, 80 हजार की बात गलत है। पुलिस जांच में जुटी है।


चोरी के आरोप में जेल भेजे गए लोगों पर अधिकारियों का रहम: इज्जतनगर रेल मंडल में बीते दिनों हुए दो बड़े मामलों के राजफाश में आरपीएफ ने तीन अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दो सीनियर सेक्शन वर्तमान में जहां जेल में है जबकि एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क जमानत पर बाहर आने के बाद रेलवे में कार्यरत है। रेलवे ने केवल उनका कार्य क्षेत्र बदल दिया है। जबकि मामले में कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की है। यह स्थिति तब है जब रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सभी के पास रेलवे की संपत्ति चोरी व रेलवे को नुकसान पहुंचाने का साक्ष्य भी प्रस्तुत किया। मामले में मंडलीय जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जेल में बंद दो सीनियर सेक्शन इंजीनियर डीम सस्पेंड किया है। जबकि दोनों को सस्पेंड किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जबकि सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क रोशन लाल के संबंध में बताया कि वर्तमान में वह प्लानिंग सेक्शन में कार्यरत है।

bottom of page