- Nationbuzz News Editor
बदायूं में शाम को आई सैंपलों की रिपोर्ट से राहत, 40 लोग निगेटिव निकले लॉकडाउन का पालन करते रहे

बदायूं। गुरुवार शाम आई सैंपलों की रिपोर्ट जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को राहत देने वाली रही। 24 अप्रैल को जिले से 40 सैंपल जांच को भेजे गए थे। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें मथुरिया चौराहे मोहल्ला के संक्रमित निकले मां-बेटा के रिश्तेदार भी शामिल हैं। 24 अप्रैल को जनपद से कुल 40 सैंपल जांच को भेजे गए थे। बताते हैं कि उनमें एक कादरचौक इलाके के रमजानपुर का था। कुछ लोग आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले थे। वहीं मथुरिया चौराहे के रहने वाले एक बच्चा समेत चार लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए थे। मथुरिया चौराहे के लोग 18 अप्रैल को संक्रमित निकले मां-बेटे के परिवार से हैं। संक्रमित मां-बेटा के संपर्क में रहने से तीनों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। गुरुवार शाम सभी 40 सैंपल की रिपोर्ट आ गई, जिसमें सभी निगेटिव निकले। इससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को भेजे गए सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।