
बदायूं। आज 37 वे दिन पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लाकडाउन रहात सेंटर " से अलविदा वाले दिन विशेष तौर पर जामा मस्जिद पर लाकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री बाटी गई । रहात सामग्री के साथ ईद के मौके पर एक जोड़ी कपड़े भी बांटे गए।
जरूरतमंद लोग राहत सामग्री व कपड़े लेकर आबिद रजा को दुआएं देते नजर आए।
इस मौके पर राशिद मियां पूर्व वाईस चेयरमैन नगर पालिका परिषद बदायूँ , याकूब हसन ,सलीम आशिक उर्फ भइये, डॉक्टर कमर ,डॉक्टर सिंटू अंसारी, कचिन टेलर, डॉ शोहिब अंसारी, ताबिश अंसारी, गुड्डू अंसारी, आदि का विशेष योगदान रहा।
यहां यह भी बता दें रमजान शरीफ के महीने में अलविदा का एक अलग महत्व होता है यह रमज़ान शरीफ का आखरी जुमा था।