- Nationbuzz News Editor
कोरोना जैसी महामारी के दौरान पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा जरूरतमंदों की मदद जारी

बदायूं। सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की ओर से उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री को आज बदायूँ,बिल्सी,सहसवान,इस्लामनगर,बिसौली,उझानी में सपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना जैसी महामारी में परेशान लोगों के बीच जाकर लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए राहत सामग्री बाटीं और लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिये प्रेरित किया। इसके अंतर्गत बदायूँ में सोहराब सभासद,फैज़ान आज़ाद, इंद्रजीत सिंह,सत्यपाल यादव,हरीश अग्रवाल,बिल्सी में हाजी अजमल,फैज़ान राइन, सोनू यादव,रईस अहमद,बिसौली में राकेश प्रजापति,महेंद्र प्रताप,राहुल गुप्ता,उझानी में राशिद,ध्रुव यादव,प्रदीप गुप्ता ने लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए गरीब व ज़रूरत मन्द लोगों के घर-घर जाकर धर्मेन्द्र यादव द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री को पहुंचाया।इस राशन को पाकर सभी लोग बहुत खुश हुए और धर्मेन्द्र यादव को दिल से दुआएं दीं और आभार प्रकट किया।