top of page
  • Nationbuzz News Editor

पूर्व मंत्री आबिद रजा के लॉकडाउन राहत सेंटर द्वारा आठवें दिन भी राहत सामग्री पहुंचाई


बदायूं। पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक आबिद रजा के " लाकडाउन राहत सेंटर" से आज आठवें दिन भी लगभग 416 गरीब व जरूरतमन्द लोगो को सहायता सामग्री देकर मदद की गई। आज मीराजी, हकीमगंज ,वेडोटोला सहित कई अन्य मोहल्लो में शाहरुख़, यासीन भाई, सरबर ,नसीम भाई, अख़्तर भाई , छोटा ,असलम भाई ,नममू, नवेद ,भूरा आदि के नेतृत्व में लगभग 416 जरूरतमंद व गरीब लोगों को राशन सामग्री बांटी गई । पूर्वमंत्री आबिद रजा के निर्देश पर लगातार आबिद रज़ा की टीम मोहल्ले मोहल्ले गरीब व जरूरत मंदो की तलाश करके ज़रूरत मंदो को उनके घरों पर राशन सामग्री पहुँचाने का काम कर रहे है। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पीआरओ सरताज खान ने बताया कि पूर्वमंत्री आबिद रज़ा की कोशिश है कि कोई भी जरूरतमंद व गरीब भूखा न सोये। ऐसे लोगो को ढूंढ ढूंढ कर बिना भाव उन तक भोजन व राहत सामग्री पहुचाई जाएगी।

bottom of page