- Mohd Zubair Qadri
तीसरी लहर से राहत ही मिल पाई थी तब तक फिर बढ़े कोरोना के केस, पांच संक्रमित मिले

बदायूं। जनपद में कोरोना की तीसरी अंतिम और चल रही है। तीसरी लहर से राहत ही मिल पाई थी तब तक अफसर से कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। जिसकी चिंता अफसरों को होने लगी है क्योंकि राहत मिलने के बाद लगातार मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है।
मंगलवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस कंट्रोल रूम से कोरोना बुलेटिन जारी कराया। पुराना बुलेटिन के मुताबिक 15 से लोगों की जांच की गई जिसमें 5 लोगों को फिर से कोरोना पॉजिटिव आने की रिपोर्ट मिली है। अब जिले में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या 3,075 हो गयी है। जिले में अब कोरोना संक्रमित सक्रिय रोगियों की संख्या 20 हो चुकी है। एक बार फिर से संख्या बढ़कर निकले कोरोना संक्रमित मरीज इनमें शहर के अलावा उझानी बिसौली और देहात क्षेत्र से भी संक्रमित निकले हैं। बता दें कि बीते दिनों कोरोना संक्रमित की संख्या कम हो गई थी और एक एक दो दो निकलने लगे थे लेकिन अब फिर से संख्या पांच तक पहुंच गयी है।