top of page

स्वयं हटा लें अवैध अतिक्रमण, प्रशासनिक कार्यवाही लाई जाएगी अमल में, डीएम


बदायूं। बरसात के समय चल रहा है इन दिनों में शहर में होने वाले जलभराव की स्थिति को लेकर प्रशासन काफी गंभीर हैै। दुकानदार एवं भवन स्वामियों को अवैध निर्माण हटाने के आदेश पहले की दिया चुके हैं। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पनवाड़ी बिजली घर के सामने बनी पुलिया का निरीक्षण किया। डीएम ने इस पुलिया को तोड़कर इसको पुनः निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं।


उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इंटरलाॅकिंग के कार्य में गति लाएं। नाली-नालों की सफाई निरंतर होती रहे, जिससे जल भराव की स्थिति से निजात मिल सके। जिन दुकानदारों एवं भवन स्वामियों ने नाले-नालियाँ पाट ली हैं, वह स्वयं हटवा लें अन्यथा उन पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण हटवाया जाएगा। अवैध अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

bottom of page