top of page

हर तरफ से हताश मायूस गद्दी चौक के दुकानदार अब टूटी हुई दुकानें खुद कर रहे दुरुस्त


बदायूं। शहर के गद्दी चौक पर वर्षो पुरानी बनी दुकानें प्रशासन ने जेसीबी से तुड़वा दी हैं। लेकिन हर तरफ से हताश मायूस होकर दुकानदार अब बची दुकानों को ठीक करने में जुटे हैं। वहीं, जालंधरी सराय में भी अतिक्रमण हटवाने को लाल निशान लगवाए जा चुके हैं। लेकिन, यहां के लोग लाल निशान लगाने में पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। पीएमओ पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।


जालंधरी सराय के लोगों ने पीएमओ पोर्टल में की शिकायत में कहा है कि क्षेत्र में 15 दिन पूर्व दोनों तरफ मकान और दुकानों पर बराबर निशान लगाए गए थे। 21 अगस्त को लोगों के मकान पर नोटिस लगाए। लेकिन एक सितंबर को अफसरों ने उत्तर साइड में मकान व दुकानों को सही बताया। फिर दक्षिण साइड में पहले से अधिक गहरे निशान लगा दिए। उन्होंने मांग की है, जो पहले निशान लगाए थे। उसी के आधार पर एक सामान कार्रवाई की जाए। बीच रोड से दोनों साइड बराबर बराबर जमीन ली जाए। डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर मामले की शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं में मुन्नी मौर्य, दीपक मौर्य, पंकज, वंदना, भावना, राहुल, मोनू, निशा, सोमवती, कंचन, श्याम बाबू आदि शामिल हैं।

bottom of page