- Mohd Zubair Qadri
देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बदायूं में होने वाली परेड का ग्रांड रिहर्सल पूरा

बदायूं। जिले में गणतंत्र दिवस के पर्व पर होने वाली परेड का बुधवार को ग्रांड रिहर्सल किया गया। रिहर्सल मंगलवार शाम होना था, लेकिन बारिश के चलते यह नहीं हो सका। बुधवार को ग्रांड रिहर्सल का एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने मुआयना किया। साथ ही ड्रिल में शामिल पुलिसकर्मियों को और भी सुधार के निर्देश दिए।
ध्वजारोहण और परेड का कार्यक्रम
देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस परेड ग्राउंड में गुरुवार को ध्वजारोहण और परेड का कार्यक्रम होता है। कार्यक्रम में इस बार मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा रहेंगे। आमतौर पर परेड की तैयारियों के बाद ग्रांड रिहर्सल 24 जनवरी की शाम को किया जाता है। जबकि 25 जनवरी को परेड का रेस्ट और गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड होती है।
बारिश ने अस्त-व्यस्त किया कार्यक्रम
24 जनवरी को ग्रांड रिहर्सल किया जाना था। जबकि मंगलवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में अफसरों ने बुधवार को रिहर्सल कराया और इसमें पाई गई कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।