top of page
  • Mohd Zubair Qadri

तपती धूप में रिटायर्ड कर्मचारी मालवीय आवास धरना जारी, जीएम के खिलाफ नारेबाजी


यूपी बदायूं। कड़ाके की सर्दी गुजरने के बाद अब तपती धूप में शेखूपुर चीनी मिल के रिटायर्ड कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है।


बुधवार के लिए 143 वें दिन मिलकर रिटायर्ड कर्मचारी मालवीय आवास धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। मिल कर्मचारियों द्वारा जीएम के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। चीनी मिल कर्मचारियों का कहना है कि मिल पर फंड, ग्रेच्यूटी, नकदीकरण, रिटेनिंग के साथ ही एलाउंस का छह करोड़ बकाया है। जीएम लगातार आश्वासन के बावजूद बकाया भुगतान नहीं कर रहे हैं। एक नवंबर वर्ष 2021 से बकाया भुगतान को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इससे पूर्व भी बकाया के लिए 78 दिन धरना दिया जा चुका है। विनोद कुमार ने कहा बकाया भुगतान न होने तक धरना जारी रहेगा।उमाशंकर, मुन्नालाल, श्याम पाल मौजूद थे।

bottom of page