- Mohd Zubair Qadri
137वें दिन धरने पर डटे मिल के रिटायर्ड कर्मचारी बोले, अब तक बकाया भुगतान नहीं किया

यूपी बदायूं। दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर से रिटायर्ड कर्मी होली के त्यौहार पर भी धरना स्थल पर बैठे हैं।लगातार धरना प्रदर्शन के बावजूद जीएम ने बकाया भुगतान नहीं किया।
शेखूपुर चीनी मिल से रिटायर कर्मचारियों के लिए धरना देते हुए 136 दिन हो चुके हैं। 137 वे दिन गुरुवार को भी मिल कर्मचारियों का धरना जारी है। मिल कर्मियों का कहना है कि चीनी मिल पर फंड, ग्रेच्यूटी, नकदीकरण, रिटेनिंग के साथ ही एलाउंस का छह करोड़ बकाया है। लगातार धरना प्रदर्शन एवं मांग के बावजूद जीएम द्वारा अब तक बकाया भुगतान नहीं किया गया। भुगतान न होने की वजह से होली का पर्व फीका जा रहा है। मुन्नालाल, विनोद, ,श्याम पाल मौजूद थे।