top of page
  • Mohd Zubair Qadri

अचल सम्पत्तियों की सर्किल दरों के पुनरीक्षण के सम्बन्ध में निर्देश प्रस्तुत की जाए मूल्यांकन सूची


बदायूं। जनपद के उप निबन्धक कार्यालयों के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाली अचल सम्पत्तियों की सर्किल दरों के पुनरीक्षण के सम्बन्ध में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, प्रभारी सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं समस्त उप निबन्धकों की मौजूदगी में बैठक ली।


गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी ने कार्यालयवार प्रस्तावित मूल्यांकन सूचियों की समीक्षा की तथा कार्यालय उप निबन्धक, दातागंज हेतु प्रस्तावित मूल्यांकन सूची में कतिपय संशोधन कर पुनः प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त उपनिबन्धक कार्यालयों हेतु तैयार की गयी पुनरीक्षित मूल्यांकन सूचियों को शीघ्र जनसामान्य से सुझाव /आपत्तियों हेतु प्रकाशित कराया जाये।

bottom of page