- Nationbuzz News Editor
जिले में चावल का मुफ्त वितरण किया जा रहा यह उन सभी लोगों को मिलेगा जिनके राशन कार्ड बने हैं

बदायूं। जिले में बुधवार से कोटे की दुकानों से चावल का मुफ्त वितरण किया जा रहा है। फ्री में मिलने वाला यह चावल उन सभी लोगों को मिलेगा जिनके राशन कार्ड बने हैं। एक यूनिट पर पांच किलो चावल दिया जाएगा। लॉकडाउन में जनता को खाने की दिक्कत नहीं होने पाए इसके लिए सरकार यह फ्री चावल वितरण करवा रही है। इस दौरान कोटेदार ओमशंकर के यहाँ सोशल डिस्टेटिंग का पालन भी दिखाई दिया है कोटेदार ने बताया कि दुकान पर भीड़ न लगे इसके लिए वह राशन कार्ड के आखिरी डिजिट के हिसाब से वितरण करेंगे। वताया ऐसा करने दुकान पर सोशल डिस्टेन्स भी बना रहेगा और सभी को दुकान पर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। पालन नहीं कराने वाले दुकानदार पर कार्रवाई का प्रावधान किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने बताया कि पंद्रह अप्रैल से प्रत्येक कार्डधारक को यूनिट के हिसाब से पांच किलोग्राम चावल मुफ्त मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया कि अप्रैल में दूसरे चरण का उठान हो चुका है। जनपद के सभी 2 लाख 84 हजार 294 उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खाते में सब्सिडी आ चुकी है। अभी तक जिले में 63 हजार 119 लाभार्थियों द्वारा गैस रिफिल करा लिया गया है।