- Mohd Zubair Qadri
सड़क हादसा:तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मारी टक्कर, सड़क पार कर रही महिला की मौत

यूपी बदायूं। सहसवान कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बदायूं-मेरठ हाईवे पर लगाया जाम
मृतक महिला लज्जावती के पति नेम सिंह ने बताया कि सुबह पत्नी शौच के बाद वापस घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला को टक्कर मारने के बाद चालक रोडवेज बस लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने बदायूं-मेरठ हाईवे जाम कर दिया।
परिजनों की तहरीर पर दर्ज होगा मुकदमा
जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची सहसवान कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि रोडवेज चालक बस लेकर फरार हो गया है, तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।