- Mohd Zubair Qadri
सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता रैली, डीएम ने किया हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ

बदायूं। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग दवारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली नगर प्रमुख मार्गों से निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ राजकीय इंटर कालिज बदायूं से जिलाधिकारी बदायूं दीपा रंजन के ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर पर रैली में सम्मिलित बच्चों , शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की सभी स्कूली बच्चे अपने माता -पिता , अभिभावकों , आस पास रहने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करें व् उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने बारे में अवश्य जागरूक करें, क्योंकि सड़क सुरक्षा साधनों का प्रयोग करने पर सड़क दुर्घटनाएं, , सड़क दुघटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों से बचाव किया जा सकता है. हेलमेट एवं सीट बेल्ट चालान के डर से नहीं बल्कि अपना जीवन बचाने के लिए अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की सड़क सुरक्षा अभियान आज से प्रारंम्भ होकर पूरे माह चलेगा इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे एवं उनके अध्यापकों. अभिवावकों के दुवारा जनमानस को प्रभावी रूप से रैलियों, गोष्ठियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं , स्लोगन, नारों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन सोहिल अहमद ने सड़क सुरक्षा अभियान एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया व् बच्चों और उनके अभिवावकों को हैंडबिल, पम्पलेट, आदि का वितरण किया. इस अवसर पर नगर शिक्षा अधिकारी वीरेश कुमार सिंह, राजकीय इण्टर कालिज के प्रधानाचार्य सीपी सिंह , सरवर अली, सुधेश कुमार मिश्रा, रामदास यादव, कामेंद्र शर्मा, प्रभात कुमार, मोहम्मद अज़ीम,सैयद मुताहिर अली जीलानी, उपासना सिंह।, हसन आरज़ू, अमित चतुर्वेदी, इशाक सहित नगर बदायूं के समस्त प्रधानाध्यापकों सहित समस्त स्टाफ व् स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।