top of page
  • Mohd Zubair Qadri

रोडवेज बसों में भीड़ बेशुमार, बस स्टेशन पर लोगों का उमड़ पड़ा हुजूम मुख्य चौराहों पर जाम


बदायूं। होली के पर्व पर रोडवेज बसों से आपस में रिश्तेदारों के घर जाने वालों की भीड़ बस स्टैंड पर पहुंचने लगी है। गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। धक्का-मुक्की के बीच कुछ यात्रियों ने बसों के दरवाजे की जगह खिड़कियों से घुसकर सीट पक्की की। वहीं कुछ यात्रियों को घंटों बस का इंतजार करना पड़ा जिसके चलते रोडवेज बस स्टैंड से लेकर सिविल लाइन लावेला चौक समेत अन्य मुख्य चौराहों पर जाम की भीषड़ स्थिति बनी रही।


होली के पर्व पर सफर करने वाले लोग भी घर वापसी इन्तिज़ार में खड़े दिखे सुबह में दिल्ली समेत अन्य जगहों से आने वाली बसें यात्रियों से फुल होकर आ रही थी कई यात्रियों को सीट तक नहीं मिली, ऐसे में उन्हें खड़े होकर लंबी दूरी होने के बावजूद सफर तय करना पड़ा। यात्रियों की भीड़ के चलते बदायूं डिपो की बसें कम पड़ गयीं।ऐसे में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों की दिक्कतों के सामने परिवहन निगम का सुगम सफर की सुविधा देने का वादा हवा हवाई साबित हुआ और कई रूट पर संचालित की गयीं बसें कम पड़ गयीं।


bottom of page