top of page
  • Mohd Zubair Qadri

लालपुल इलाके में रोड पार करते वक्त बेकाबू बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत


यूपी बदायूं। बाइक की चपेट में आकर बुधवार शाम राहगीर की मौत हो गई। भीड़ ने बाइक सवार को पकड़कर पीटा और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। इधर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। देर शाम तक परिजनों ने पुलिस को बाइक सवार के खिलाफ तहरीर नहीं दी थी। राहगीर की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।


हादसा शहर में आगरा-बरेली हाइवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल इलाके में हुआ। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर नगला निवासी दूल्हे खां 60 वर्ष अपने रिश्तेदार के साथ बदायूं आए हुए थे। लालपुल इलाके में पेट्रोल पंप के सामने रोड पार करते वक्त बदायूं की ओर से जा रही बेकाबू बाइक की टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, बाइक सवार ज्ञानसिंह निवासी गांव झंडपुर थाना अलापुर भी गिरकर घायल हो गया।


भीड़ ने पकड़कर पीटा

बाइक सवार को वहां मौजूद भीड़ ने उठाकर पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां मजमा बढ़ता गया और हाइवे पर आवागमन भी थमने लगा। कुछ देर में ही पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ ने बाइक सवार को पुलिस को सौंप दिया।


अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि

इधर, दूल्हे खां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, यहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। कोतवाल डीएस धामा ने बताया कि फिलहाल बाइक सवार के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।

bottom of page