- Mohd Zubair Qadri
नायब तहसीलदार से मारपीट के विरोध में सदर तहसील के कार्यालयों में लटके ताले

बदायूं। शहर में नायब तहसीलदार की कार और एक बाइक टकराने के बाद जिला अस्पताल में हुआ हंगामा अब तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को जिले की तहसीलों के कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार के साथ हुई मारपीट के विरोध में सभी कार्यालयों में ताला डालकर काम बंद हड़ताल शुरू कर दी। उनका कहना है कि जब तक मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
बुधवार रात आदर्श नगर इलाके में नायब तहसीलदार अमित कुमार की कार आवास विकास निवासी अर्जुन शर्मा की बाइक से टकरा गई थी। इसमें अर्जुन शर्मा को काफी गंभीर चोटें आईं थीं। उनके एक हाथ की हड्डी भी टूट गई थी। उस दौरान नायब तहसीलदार स्वयं कार चला रहे थे। लोगों का कहना था कि नायब तहसीलदार शराब के नशे में थे। इस मामले को लेकर बृहस्पतिवार की रात जिला अस्पताल में भी काफी हंगामा हुआ। नायब तहसीलदार का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें नायब तहसीलदार पुलिस को ‘क्रांति कर देंगे क्रांति’ कहते नजर आ रहे हैं।
इस मामले को लेकर शुक्रवार को जिले की सभी तहसीलों के कार्यालयों में ताला डालकर हड़ताल शुरू कर दी गई। सदर तहसील में हड़ताल पर बैठे नायब तहसीलदार अजीत यादव ने बताया कि एक्सीडेंट के दौरान नायब तहसीलदार शराब के नशे में नहीं थे। घायल को उन्होंने ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। फिर वह घर जाकर सो गए थे, लेकिन रात दस बजे पुलिस अपराधियों की तरह उन्हें पकड़कर थाने ले गई। वहां उनके साथ मारपीट की गई, जिससे उनके हाथ में चोट आई है। उन्होंने बताया कि जब सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, उन्हें निलंबित नहीं किया जाता तब तक वह धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे। फिलहाल सभी तहसीलों में काम बंद हड़ताल शुरू कर दी गई है।
इंस्पेक्टर को निलंबित करें अधिकारी
बिल्सी। शुक्रवार को नायब तहसीलदार के समर्थन में राजस्व महासंघ के आह्वान पर सभी पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर को निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार अरुण कुमार सिंह, मोहित कुमार, लेखपाल हरिओम सिंह, विनोद कुमार सिंह, श्याम कुमार, अमीन श्रीपाल सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद
घायल का भाई बोला- हमने बनाई थी वीडियो
घायल के भाई मनोज शर्मा ने बताया कि उन्हें तो एक्सीडेंट होने के बाद सूचना मिली थी। जब तक वह मौके पर पहुंचे, तब तक काफी भीड़ जमा हो चुकी थी। वहां नायब तहसीलदार शराब के नशे में लोगों से गालीगलौज कर रहे थे। वह पुलिस तक से भिड़ गए। जिला अस्पताल में भी उन्होंने काफी हंगामा किया। और तो और पुलिस तक को धमकी दी। नायब तहसीलदार नशे में थे, इसकी पुष्टि मेडिकल परीक्षण में भी हो चुकी है। इस पूरे घटनाक्रम का उनके पास वीडियो है। उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई की तबीयत अभी काफी खराब है।
इस प्रकरण की जांच में हमें मिली है। अभी मामले में किसी से पूछताछ नहीं कर पाए हैं। एक-दो दिन में घटना के संबंध में सभी लोगों से जानकारी लेंगे। उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।
विजय कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन
नायब तहसीलदार ने केवल इस मामले में ही नहीं कई और जगह पर लोगों के साथ गालीगलौज की है। कुछ दिन पहले उन्होंने लालपुल के नजदीक भी लोगों के साथ गालीगलौज की थी। कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया था। वह वीडियो हमारे पास आ चुका है। अभी एक और वीडियो आ रहा है। शराब पीकर लोगों के साथ गालीगलौज करना उनकी आदत में है।
गौरव विश्नोई, इंस्पेक्टर थाना सिविल लाइंस

