
यूपी बदायूं। पीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ चिश्ती साहब की शान में गुस्ताखी व अपमान करने वाले न्यूज़ इंडिया18 के एंकर अमिश देवगन व सी.ई.ओ के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने व न्यूज़ चैनल बंद कराने हेतु माँग पत्र
हज़रत शाह सक़लैन अकेडमी ऑफ़ इंडिया बदायूँ- उत्तर प्रदेश, की तरफ़ से माँग पत्र डीएम को सौंपा पत्र में कहा है सूफ़ी संत जो सभी धर्म व जाति के लोगों के लिए सत्य, प्रेम, मानवता के मार्गदर्शक होते हैं, जिनका अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई के लिए समर्पित होता है और जिनकी कुटियों, दरगाहों से हर कोई प्रेम,मानवता,सत्य का ज्ञान व पथ प्राप्त करता है, उन्ही में से एक हिंदुस्तान के महान व शक्तिशाली सूफ़ी सन्त ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ चिश्ती अजमेरी हैं जिनको हिंदुस्तान का सुल्तान कहा जाता है, जिनपर देश व विदेश के करोड़ों लोग गहरी आस्था रखते हैं और दरगाह पर हाज़िरी देते हैं और अपनी दिली मुरादें पाते हैं, उन्ही महान सूफ़ी सन्त ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के लिए अभी
दिनांक 16 जून 2020 दिन मंगलवार को न्यूज़ चैनल (न्यूज़ इंडिया18) के एंकर अमिश देवगन द्वारा अपने दैनिक डिबेट शो आर-पार में ख़्वाजा साहब के लिए बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आपको “अक्रांता चिश्ती(हमला करने वाला) व लुटेरा चिश्ती” कह कर आपकी शान में एक बड़ी गुस्ताखी की गयी है और अपमानित किया गया है, जिससे देश समेत दुनिया भर के आस्था रखने वाले करोड़ों हिंदू मुसलमानों को गहरा दुःख तकलीफ़ पहुँची है और सख़्त रोष व्याप्त है।
पीएम से मांग हम आपसे विनम्र अनुरोध कर चंद बिंदुवार माँग करते हैं।
१- ख़्वाजा साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले पत्रकार अमिश देवगन को जल्द गिरफ़्तार कराकर सख़्त क़ानूनी कार्यवाही की जाए
२- टीवी चैनल न्यूज़ इंडिया18 के ज़िम्मेदार सी.ई.ओ. राहुल जोशी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाए।
३- ऐसे न्यूज़ चैनल जो नफ़रतें फैला रहे हैं जो सौहार्द के लिए ख़तरा हैं उनपर प्रतिबंध लगाया जाए।
४- आए दिन हो रही धार्मिक गुरुओं पर टिप्पडियाँ इस पर एक सख़्त ऐक्ट बनाया जाए जिससे किसी भी धर्म के ख़िलाफ़ टिप्पडी करने वाले पर सख़्त कार्यवाही हो सके।
५- न्यूज़ चैनलों पर बैठे नफ़रत ओर ज़हरीली भाषा बोलने वाले, और जब चाहे किसी भी धर्म पर बेहूदा टिप्पडी करने वाले पत्रकारों, एंकरों पर जल्द सख़्ती से पाबंदी लगायी जाए।
६- वो न्यूज़ चैनल जो अपनी आज़ादी का दुरुपयोग करते हुए धर्मों में नफ़रतें फैलाकर समाज को बाँटते हैं ऐसी डिबेट और चर्चा पर रोक लगायी जाए।
पीएम से मांग आपसे उम्मीद करते हैं कि आप इन मुख्य बातों का तत्क़ाल संज्ञान लेते हुए इन पर उचित कार्यवाही करेंगे, जिससे देश में अमन और सौहार्द क़ाइम बना रहेगा इस मौके पर हजरतशाह सकलैन एकेडमी बदायूं की जानिब से हजरत मुंतखाब अहमद नूर जिला सदर व शहर सदर अली फरशोरी मौजूद रहे।