top of page
  • Mohd Zubair Qadri

सदर कोतवाली में समाधान दिवस पर डीएम, एसएसपी ने सुनी जनसमस्याएं


बदायूं। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह द्वारा सदर कोतवाली पर जनता से संवाद कर जनसमस्याओं को सुना व निस्तारण किया गया, जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके उपरान्त श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज की छात्राओ ने सदर कोतवाली का अपने अध्यापक व अध्यापिका के साथ डीएम एवं एसएसपी द्वारा थाने का विजिट कराया गया, जिसमें थाने की कार्य शैली से अवगत कराया गया। साइबर डैस्क, महिला हैल्प डैस्क व दिवसाधिकारी के रुप मे जानकारी हांसिल की गयी।


समस्त कालेज की छात्राओं को थाने के अभिलेख, सीसीटीएनएस एवं हवालात व अन्य जानकारी व सवाल जबाबो एवं वर्तमान मे राज्य सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत अपनी सुरक्षा कैसे करें। छात्राओं द्वारा मौजूद महिला पुलिस कर्मियों से सवाल जवाब कर जानकारी प्राप्त की गयी, जिससे छात्राओ ने पुलिस की प्रशंसा की। तद्परांत जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।


इसके उपरान्त थाना सिविल लाइन्स में दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी नगर, नगर मजिस्ट्रेट साथ जनता से संवाद कर जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया, जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देश दिये गए।

bottom of page