top of page

बदायूं में गुरुवार देर रात 32 सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव, 106 सैंपल जांच को भेजे


बदायूं। गुरुवार देर रात 32 सैंपलों की रिपोर्ट आ गई। सभी रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही हैं। ये सैंपल 26 मई को जिले से भेजे गए थे। वहीं, गुरुवार को जिले से 106 सैंपल जांच को भेजे गए हैं। इनमें 65 सैंपल लक्ष्मीपुर और पांच सैंपल संग्रामपुर गांव से लिए गए हैं। बताते हैं कि इन दोनों गांव में अभी कई लोग ऐसे बचे हैं। जो गैर प्रांत से लौटे थे लेकिन उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया था। ग्राम प्रधान और जिला प्रशासन की सूचना पर गुरुवार को एक स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची और प्रवासी लोगों के सैंपल लिए गए। ये सभी लोग मुंबई से लौटे हैं। फिलहाल 200 सैंपलों की रिपोर्ट आना और शेष है। संवाद


32 सैंपल रिपोर्ट आईं निगेटिव, 106 सैंपल जांच को भेजे



bottom of page