- Mohd Zubair Qadri
अलापुर में दाबत खाने गए युवक से दबंग मारपीट कर पांच हज़ार रूपए लूटकर फरार

यूपी बदायूं। थाना अलापुर इलाके में दबंगों हौसले बुलंद है सानू पिता परवेज़ वार्ड न 4 मोहल्ला मैन मार्केट बड़ा बाजार मूलनिवासी का आरोप है मंगलवार को एक दावत खाने के बाद अपने घर की ओर लौट रहा था तभी रास्ते में अलापुर नेहरू आदर्श इंटर कालेज के पास दो लोगों ने जिनका नाम अरसद पिता छोटे मिस्त्री और भूरा पिता छोटे मिस्त्री निवासी मोहल्ला सीलमपुर नई बस्ती का है आरोप है नेहरू कालेज के पास सानू को घेर कर मारपीट की और मोटर साईकिल रोककर अपने साथी के साथ सानू को जबरन ज़मीन पर गिराया आँख पर तमंचे से बार भी किया जिससे आँख पर चोट लगी मुँह से खून आ गया साथ ही सानू की जेब से पांच हज़ार रूपए निकाल कर दबंग फरार हो गए।
इस मामले की शिकायत पीड़ित सानू ने बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अलापर थाने में तहरीर दी है दबंगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।