top of page

हज़रत शाह सक़लैन अकेडमी बदायूं की जानिब से निकाह का एहतिमाम कर दुआओं से नवाज़ा


बदायूं। शहर में गुरुवार को हज़रत शाह सक़लैन अकेडमी बदायूं की जानिब से एक ज़रूरत मंद बच्ची का निकाह कराया और दुआओं से नवाज़ा अकेडमी इज्तिमा में हज़रत शाह सक़लैन अकेडमी जानिब से एक ज़रूरत मंद बच्ची का निकाह अपने ज़ेरे इंतेज़ाम किया गया जिसमे घरेलु ज़िन्दगी का सामान तोहफे की शक्ल में दिए और साथी साथ खाने का भी इंतेज़ाम किया और आगे भी यही सिलसिला जारिओं सारी रहेगा। निकाह का एहतिमाम सादगी व सोशल डिस्टन्सिंग के साथ किया गया।


यह सब कुछ हज़रत शाह मोहम्मद सक़लैन मियां जानिब से किया गया

ऐकडमी के सदर हज़रत मुन्तख़ब की सरपरस्ती और अख्तर मिया व विशेष रुप से अकेडमी के शहर सदर मोहम्मद अली फरशोरी का सहयोग रहा और निकाह हाफिज नसीम ने पढ़ाया।

bottom of page