top of page
  • Mohd Zubair Qadri

पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उनकी पत्नी और मां की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके में फैली सनसनी


यूपी बदायूं। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर से हड़कंप मच गया। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य उनकी पत्नी और मां की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद एसएसपी साथ पांच थानों की पुलिस व पीएसी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिये हैं और उन्हें जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।


मामला उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव का है। गांव सथरा निवासी राकेश गुप्ता 59 वर्ष सपा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे थे। वहीं उनकी पत्नी शारदा गुप्ता 52 वर्ष व मां शांति देवी गुप्ता 72 वर्ष एक ही कमरे मे थी। पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोग असलहे लेकर घर में घुस आये। जब तक परिवार कुछ समझ पाता तब तक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गयी। गोली लगने से तीनों लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। फायरिंग होने से गांव में अफरातफरी मच गयी। खेत से लौटे उनके भाई राजेश गुप्ता ने तीनों के शव खून से लथपत देखे तो थाना पुलिस को सूचना दी। भारी मात्रा में उसहैत पुलिस मौके पर पहुंच गयी।


घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो चुके थे। गांव व घटना की नजाकत भांपते हुए थानाध्यक्ष अवधेश सेंगर ने एसएसपी डॉ. ओपी सिंह को घटना की जानकारी दी तथा पुलिस फोर्स भेजने को कहा। जिस पर थाना अलापुर, उसावां, दातागंज, हजरतपुर थाने की पुलिस व पीएसी को मौके पर एसएसपी पहुंचे। गांव में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा और सीओ कर्मवीर सिंह मौजूद पुलिस व पीएससी तैनात की गयी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

bottom of page