- Nation Buzz Editor
बदायूं: 26 से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे विद्यालय

ज़िला अधिकारी महोदय बदायूं का प्रशंसनीय फैसला
बदायूं। अत्यधिक सर्दी एवं कोहरे से परेशान हाल बच्चों एवं अभिभावकों को राहत देते हुए बदायूं ज़िला अधिकारी महोदय श्री मनोज कुमार ने आज दिनांक 25 दिसंबर 2022 को आदेश जारी कर 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2022 तक अत्यधिक सर्दी एवं कोहरे के चलते अवकाश घोषित किया है ।
ज्ञात रहे की समस्त बदायूं ज़िला अत्यधिक सर्दी एवं कोहरे की मार झेल रहा है । शहर के तमाम स्कूलों में शहर से सटे देहात के इलाकों के बच्चे भी अध्यनरत हैं । अत्यधिक सर्दी एवं कोहरे की मार सबसे ज़्यादा देहात के बच्चों को झेलना पढ़ रही थी । प्रात: 10 बजे स्कूल पहुंचने के लिए बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को 7 बजे से ही लगना पड़ता था । 8 से 9 बजे के बीच स्कूल बसों के आने का दौर शुरू हो जाता है । ऐसे में ये अवकाश घोषित होना बच्चों एवं अभिभावकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है । बच्चे ज़िला अधिकारी महोदय के इस आदेश से प्रसन्न हैं तो वहीं तमाम अभिभावक भी शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि यदि सर्दी यूं ही बरकरार रही तो आगे भी अवकाश की सौगात मिलेगी ।
श्रीमान महोदय ने समस्त शासकीय / अशासकीय / वित्त विहीन मान्यता प्राप्त सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० इंटर कॉलेज, उप माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को आदेशित किया है कि दिनांक 26, 27 व 28 दिसम्बर 2022 को कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालय बंद रहेंगे ।
9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं पूर्व में दिए आदेशानुसार प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगी।