top of page
  • Nationbuzz News Editor

दोनों को बरेली भेजा गया सील किया जालंधरी सराय कुल 4 हो गई कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या


बदायूं। जिले में दो और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन में जहां खलबली मची है वहीं लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। बुधवार रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले दोनों व्यक्तियों को बरेली भेज दिया गया है। अब उनके परिवार वालों के भी सैंपल लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम उनके घरों के पास लगी है। आसपास इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है। एक संक्रमित शहर का होने के कारण यहां भी सख्ती बढ़ा दी गई है। जालंधरी सराय का इलाके में आवागमन पूरी तरह बंद करते हुए बैरियर व बल्ली आदि लगवाकर रास्ते रोक दिए गए हैं। किसी को उधर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले सहसवान में दो संक्रमित मिले थे, जिसके बाद सहसवान को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया था। नये दो मिले पॉजिटिव में से एक शहर का तथा दूसरा सहसवान का है। छह अप्रैल को जिले में कोरोना का पहला संक्रमित व्यक्ति मिला था, जिस मस्जिद में संक्रमित मिला था उसके आसपास ढाई किमी का एरिया सील कर दिया गया था। अगले दिन सहसवान कस्बे को चार जोन और आठ सेक्टर में विभाजित कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिए गए थे। इसके बाद 10 अप्रैल की रात को सहसवान के भवानीपुर खल्ली में दूसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था, जिसके बाद तत्काल इस इलाके के 14 गांव सील कर दिए गए थे। सोमवार को जिले से 20 सेंपल जांच को भेजे गए थे जिसमें 13 लोग भवानीपुर खल्ली के तथा सात लोग शहर के थे। इनकी रिपोर्ट बुधवार रात को आ गई, इनमें से दो लोग पॉजिटिव निकले, जिसमें एक शहर का तथा दूसरा भवानीपुर खल्ली का है। इधर चार संक्रमित व्यक्ति होने से जिला एवं पुलिस प्रशासन रात भर तैयारियों में लगा रहा। रात में ही दोनों संक्रमितों को बरेली भेज दिया गया जबकि गुरुवार सुबह जालंधरी सराय मुहल्ला पूरी तरह सील कर दिया गया। सुबह को विभिन्न मार्गों पर बैरियर लगाकर आवाजाही रोक दी गई। डीएम कुमार प्रशांत, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव भी यहां पहुंच गए। इस दौरान इधर से निकलने वाले कई वाहन चालको के चालान कर दिए गए। प्रशासन ने इधर से किसी को न गुजरने की चेतावनी दी है।

bottom of page