- Mohd Zubair Qadri
बदायूं डीएम, एसएसपी ने लिया कांवड़ियों की सुरक्षा का जायजा देखी सुरक्षा व्यवस्था

यूपी बदायूं। कछला गंगाघाट से हजारों की तादात में शिवभक्त कांवड़िये जल लेकर अपने शिवालयों को रवाना होने लगे हैं। रविवार सुबह से लेकर शाम तक कांवड़ियों का रेला चलता रहा। जबकि रात को डीएम दीपा रंजन व एसएसपी डॉ. ओपी सिंह खुद हाइवे पर पहुंचे और कांवड़ियों से बात की। साथ ही उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से परंपराओं का निर्वाहन करते हुए कांवड़ ले जाने को प्रेरित किया।
जिले में शुक्रवार रात से लेकर मंगलवार तक बरेली-मथुरा हाइवे पर बोल बम का माहौल रहेगा। वजह है कि कछला से जल लेकर हजारों कांवड़िये अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। जबकि इनकी तादात देखते ही देखते हजारों में पहुंचेगी। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए जिलेभर में डायवर्जन व्यवस्था भी लागू है। इधर, डीएम व एसएसपी समेत एडीएम प्रशासन रविवार शाम कांवड़ियों की सुरक्षा व सहूलियत का जायजा लिया और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।