
बदायूं। जिले में कई जगह लॉकडाउन में बट रहा राशन का चावल बेचने को दुकानों पर पहुंच रहे लोग प्रधानमंत्री गरीब योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो मिल रहे चावल को उपभोक्ता बाजार में बेच रहे है। शुक्रवार को दर्जनों लोग चावल के कट्टों को लेकर आटे की चक़्क़ी व दुकानों पर बेच रहे है। चक़्कियों पर बेचने के लिए चक़्कर लगाते रहे। व्यापारियों द्वारा चावल खरीदने से इंकार किये जाने पर उपभोक्ताओं ने कम रेट देने की बात कही इसके बाद भी आटे की चक़्क़ी पर धड़ल्ले से खूब राशन का चावल ख़रीदा जा रहा है। कुछ लोगों ने ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया जो की खूब राशन बेच रहे थे। इस सम्बन्ध में प्रशासन करेगा कार्यावाही कोई चावल बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यावाही अमल में लाई जाएगी। बताया राशन का चावल लोगों को खाने के लिए निशुल्क दिया जा रहा है। यदि बेचते हुए कोई उपभोक्ता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यावाही की जाएगी चक़्क़ी स्वामियों को चावल न खरीदने की चेतावनी दी है।