- Mohd Zubair Qadri
उझानी, चिकटिया गांव में हुई गैर इरादतन हत्या में तीन आरोपियों को जेल भेजा

यूपी बदायूं। उझानी चिकटिया गांव में दिवाली की शाम लठैती में घायल पुत्तू सिंह यादव की मौत के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपियों से शनिवार को पूछताछ की। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। नामजदों में होमगार्ड भागा हुआ है।
घटना शुक्रवार सुबह हुई। इस मामले में पुत्तू सिंह के छोटे भाई श्रीपाल ने गांव के ही नरेश यादव, जुगलकिशोर, सुखपाल और प्रेमचंद्र को नामजद कराया। मृतक के शरीर पर हालांकि खुली चोट का कोई निशान नहीं था लेकिन श्रीपाल ने पुलिस को बताया था कि गुम चोटें लगने की वजह से ही उसके भाई की मौत हो गई।
नामजदों में नरेश, सुखपाल और जुगल किशोर से पुलिस ने पूछताछ की। सीओ गजेंद्र सिंह क्षोत्रिय ने भी तीनों के बयान दर्ज किए। गिरफ्तारी की अभिलेखीय कार्रवाई पूरी करने के बाद तीनों का मेडिकल कराया गया। बाद में पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। इसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि चौथे आरोपी प्रेमचंद्र की तलाश शुरू कर दी गई है। मृतक के बेटे प्रमोद का कहना है कि प्रेमचंद्र कोतवाली में होमगार्ड है।