
बदायूं। जिले में काज़ी ए ज़िला की मौजूदगी में शहीदे बगदाद शेख उसैदुलहक मोहम्मद आसिम कादरी उर्स चार मार्च बरोज़ बुध को शानों शौकत से शहर में मनाया जायेगा बाद नमाज़े इशा अल्हम्द मैरेज लॉन में अज़ीमुश्शान शहीदे बगदाद कांफ्रेंस का होगा आयोजन
काज़ी ए ज़िला साहिबे सज्जादा खानकाह कादरिया शेख अब्दुल हमीद मोहम्मद सालेमुल कादरी की सरपरस्ती में महफिल नातो मनाकिब मुनकिद होगी। सीरतो सवानेह के मुताल्लिक उलमाए किराम के बयानात होंगे। उर्स के मौके पर शहीदे बगदाद के बिरादरे अजीज हजरत अल्लामा अतीफ मियां कादरी जामिया अजहर (मिस्र) से तशरीफ ला चुके हैं बिरादरे अजीज अज़्ज़ाम मियां क़ादरी व इनके अलावा अब्दुल क़यूम क़ादरी समेत कई उलेमा और मशाइख के आने की उम्मीद है। इस मौके पर लोग पहुंचकर उर्स में शिरकत करेंगे। अल्लामा उसैदुलहक मोहम्मद आसिम कादरी की शहादत दो जमादियुल-अब्बल 1435 हिजरी मुताबिक चार मार्च 2014 को इराक के एक दहशतगर्दाना हमले में शहादत हुई थी और आपकी तद्फीन दारगाहे- गौसे आजम (बगदाद शरीफ) के मखदूस कब्रिस्तान में अम्ल में आई।