top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शेखूपुर हत्या मामले में खुलासा: ई-रिक्शा चालक ने की थी बाग के चौकीदार की हत्या


यूपी बदायूं। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बाग के चौकीदार की हत्या का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक ई-रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उसने मामूली गालीगलौज पर ईंट से चौकीदार पर हमला कर दिया और मौके से चला गया। सुबह पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को जेल भेज दिया है।


बृहस्पतिवार दोपहर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने चौकीदार हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया मंगलवार रात शेखूपुर कस्बा निवासी 55 वर्षीय उन्नेश की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव रेलवे स्टेशन के नजदीक खड़ंजे पर पड़ा मिला था। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार सुबह उझानी रोड पर बालाजी मंदिर के नजदीक से शेखूपुर कस्बा निवासी सूरज श्रीवास्तव पुत्र धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। सूरज ई-रिक्शा चलाता है। मंगलवार रात लोगों ने उन्नेश को उसके ही ई-रिक्शा में बैठा देखा था। जब सूरज को तलाश किया गया तो वह घर से नदारद मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह उन्नेश को गांव के बाहर उतारने जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा कि उन्नेश ने गालीगलौज शुरू कर दी। वह ई-रिक्शा से गिर गया। जब उसने ई-रिक्शा ले जाने की कोशिश की तो उन्नेश ने पकड़ लिया। तभी उसने गुस्से में आकर उन्नेश के सिर पर ईंट से वार कर दिया। वह उन्नेश को लहूलुहान करके अपना ई-रिक्शा लेकर मौके से चला गया। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है। सूरज को जेल भेज दिया गया। इस दौरान एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी और शेखूपुर चौकी इंचार्ज प्रभात कुमार मौजूद थे।

bottom of page