- Mohd Zubair Qadri
बड़ी कड़ाके की सर्दी शहर में जलवाये अलाव, रोडवेज का आस्थाई रैन बसेरा चेक किया

यूपी बदायूं। कड़ाके की सर्दी का पहला दिन हुआ और गलन जैसी स्थिति बन गई। जिसके बाद शहर में अलाव जलाये गये हैं और रैन बसेरा की व्यवस्थायें बढ़ा दी गई हैं। रात को सड़क पर आये सिटी मजिस्ट्रेट ने रैनबसेरा के लोग तथा चौराहों एवं बाजार के दुकानदारों से भी बातचीत की है।
कड़ाके की सर्दी के बीच रात को सिटी मजिस्ट्रेट सड़क पर आ गये। उन्होंने सबसे पहले शेल्टरहोम चेक किया यहां पांच लोग रुके हुये मिले हैं। इसके बाद रोडवेज का आस्थाई रैन बसेरा चेक किया है यहां भी कई लोग ठहरे हुये मिले हैं। जिनके पास रजाई और गद्दा की व्यवस्था मिली है। इसके बाद शहर के रोडवेज चौराहा, रेलवे स्टेशन, लावेला चौक, छह सड़का सहित बाजार इलाके के कई चौराहों को चेक किया।
शहर में अलाव जलवाने शुरू कर दिये हैं 20 स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं। बाकी एक रैन बसेरा रोड़वेज पर आस्थाई तथा शेल्टरहोम में स्थाई रैन बसेरा संचालित करा दिये हैं पूरी व्यवस्था हैं। सर्दी में किसी को भी दिक्कत नहीं होगी।
अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट