- Mohd Zubair Qadri
युवक को मारी गोली, खरीदा था प्लाट, बैनामा नहीं करने पर रुपये वापस मांगने पर विवाद

यूपी बदायूं। युवक को कुछ लोगों ने सोमवार दोपहर गोली मारकर घायल कर दिया। घटनाक्रम आरोपी पक्ष के घर में हुआ और इसकी वजह 11 लाख रुपये का लेनदेन बनी। मामले की जानकारी पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव व सीओ सिटी आलोक मिश्र ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया है। वहीं अधिकारी अब घटनास्थल का मुआयना करने रवाना हो गए हैं।
जानलेवा हमले की वारदात सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नई सराय में हुई। यहां रहने वाले शहजाद खां 39 वर्ष का कपड़े का कारोबार है। शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसका रिश्ते का मौसेरा भाई आसिफ प्रापर्टी का काम करता है। पिछले दिनों एक प्लाट खरीदने के लिए शहजाद ने आसिफ को 11 लाख रुपये दिए थे लेकिन आसिफ ने प्लाट का बैनामा नहीं कराया।
लगातार जारी थी टालमटोल
बकौल शहजाद उसने कई बार आसिफ से प्लाट का बैनामा कराने को कहा लेकिन वह लगातार टालमटोल कर रहा था। कभी कहता था कि दो दिन बाद बैनामा कराऊंगा तो कभी चार दिन बाद की कहता था। इसी तरह लगातार वक्त बीत रहा था।
घटनाक्रम: इसी रकम का तकादा करने शहजाद आसिफ के घर गया था। यहीं दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि आसिफ ने अपने भाइयों नाजिम व फैजल के साथ मिलकर पहले मारपीट की। इसके बाद उसे गोली मार दी। बुलेट उसके दायीं ओर कंधे के पास लगी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।