top of page
  • Mohd Zubair Qadri

अलापुर में कारोबारी ने खुद को गोली से उड़ाया, पिता ने लगाए गंभीर आरोप


यूपी बदायूं। कारोबारी ने थाने के सामने खडे़ होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद वहा सनसनी फैल गई। मामला अलापुर थाने के ठीक सामने का है। जहां कस्बे में रहने वाले व्यापारी सुमित गुप्ता ने खुद को सिर में गोली मार ली। जिसके बाद उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आनन फानन में शव को हटकट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


कारोबारी सुमित के पिता का आरोप है कि थाने के सामने दुकान किए मदनलाल गुप्ता पिछले कई दिनों से पुलिस के जरिए दवाब बना रहे थे। बताया कि सुमित को मदनलाल के 32 लाख रुपये देने थे। लेकिन सुमित के पास अभी रुपये नहीं थे और वह कुछ समय मांग रहा था। लेकिन मदनलाल लगातार दबाव बना रहा था जिससे आजिज आकर सुमित ने बुधवार दोपहर खुद को गोली मार कर जान दे दी। इस संबंध में अलापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गोली क्यों मारी इसकी जांच की जा रही है। एसपी सिटी ने घटनास्थल का मुआयना किया व परिवारजन से जानकारी ली।

bottom of page